Saturday, 26 December 2015

Rastriya Kalchuri Ekta Mahasangh ki M.P. Ekai Ke Sapath Grahan Samaroh

Rastriya Kalchuri Ekta Mahasangh ki M.P. Ekai Ke Sapath Grahan Samaroh me Smt. Archana Jaiswal sath me
Shri Rakesh Rai - President - Rastriya Kalchuri Ekta Mahasangh (M.P. Ekai)
Smt. Meena Rai - President - Rastriya Kalchuri Ekta Mahasangh (M.P. Mahila Ekai)
Shri Pintu Jaiswal - President - Rastriya Kalchuri Ekta Mahasangh (M.P. Yuva Ekai)

 

Jaiswal Charitable Trust, Indore Dwara aayojit Vishal Yuvak Yuvati Parichay Sammelan

Jaiswal Charitable Trust, Indore Dwara aayojit Vishal Yuvak Yuvati Parichay Sammelan


 

Wednesday, 23 December 2015

Sadar Aamantran 25-26 Dec.

Aap 25-26 Dec. ko Jaiswal Charitable Trust, Indore dwara Aayojit Vishal Parichay Sammelan aur Rashtriya Kalchuri Ekta Mahasanbh ki Baitak aur Madhya Pradesh Ekai ke Sapath Grahan Samaroh me Sadar Aamantrit he. Sthan: Abhay Prashal, Indore
Hukumchand Jaiswal     Archana Jaiswal

Monday, 21 December 2015

निर्भया कांड के आरोपी को रिहा करने केे विरोध में दिनांक 21 दिसंबर को गांधी प्रतिमा के सामने जागरूक समाजजनों व नारी शक्ति द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया ।

निर्भया के दोषी को रिहा कर दिया जाए। इस निर्णय का विरोध करते हुए श्रीमती अर्चना जायसवाल ने कहा कि अत्यंत आश्चर्य की बात है कि इस जघन्य घटना के इतने समय बाद भी केंद्र सरकार इस विषय में कानून मे आवश्यक बदलाव नही करके टालमटोल कर रही है। न्यायालय को संपूर्ण सम्मान देते हुए हम सब महिलाऐं चाहती है कि ऐसी कुछ व्यवस्था कि जाये कि यह जघन्य आरोपी रिहा होकर अन्य महिलाओं के लिये खतरा न बन जायें।
सुश्री चतुरा रास्कर ने कहा वह एक नाबालिग है इसलिए उसे सजा नही दी जाएगी। क्या यह न्याय है? क्या यह निर्णय लेकर इस तरह के अपराधों को बढ़ावा नही दे रहा? यह न्याय नही मखौल है। एक विकृत मानसिकता वाले दरिंदे के द्वारा किया गया जघन्यतम अपराध जिसने पूरी स्त्री जाति के सम्मान के साथ खिलवाड़ किया उसे सिर्फ इस आधार पर छोड़ दिया जाए क्योंकि वह नाबालिग है। अपराध, अपराध होता है- तो सजा के लिए उम्र क्यों देखी जा रही है? क्योंकि जो व्यक्ति इतना हिंसक, वहशी और दरिंदगी के विचारों से भरा है उसे उम्र के आधार पर छोड़ना नहीं चाहिए। उसे दण्ड मिलना ही चाहिए। निश्चय ही माननीय न्यायालय इस निर्णय पर पुनर्विचार करें।
निर्भया कांड के आरोपी को रिहा करने केे विरोध में दिनांक 21 दिसंबर को गांधी प्रतिमा के सामने जागरूकत समाजजनों व नारी शक्ति द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया । प्रदर्शन में सुश्री चतुरा रास्कर मंत्री कस्तूरबा गांधी ट्रस्ट, अर्चना जायसवाल अध्यक्ष महिला सशक्तिकरण महासंगठन, उषा उकांडे, शर्मिला घोलपुरे, सविता इनामदार, सुनिता सक्सेना, निरू शर्मा, नीता वैष्णव, रेणु लश्करी, साधना भण्डारी, सरिता काला, उषा वर्मा, उषा गुप्ता, शीला जायसवाल, शकुन चैकसे, योगिता जैन, दिलीप ठक्कर, यशपाल गेहलोत, मनीष अजमेरा, शीला पोरवाल आदि उपस्थित थे।


Wednesday, 18 November 2015

Bhagwan Rajrajeshwar Sahastrabahu Ki Jayanti Manayi Gayi

Kalchuri Samaj Ke Ishtdev Bhagwan Rajrajeshwar Sahastrabahu Ki Jayanti Khajrana Pratima Sthal Par Jor Shor Se Manayi Gayi. Upasthit Smt. Archana Jaiswal evam Samaj ke Bandhugan.



Tuesday, 17 November 2015

Bhagwan Rajrajeshwar Sahastrabahu Jayanti, ke avsar par Shubhkamnaye

Aap sabhi ko Bhagwan Rajrajeshwar Sahastrabahu Jayanti, ke avsar par Shubhkamnaye. Kalchuri Samaj ke Sabhi Vargo, Sansthao, behno v bandhuo se vinamra nivedan hai ki 18 Nov. Ko Jayanti utsahpurvak manaye- Archana Jaiswal, Sanyojak- Rashtriya Kalchuri Ekata Mahasangh


Saturday, 7 November 2015

मूलभत सुविधाओं से शहर वंचित दीपावली पर किया लोगों को बेघर

मूलभत सुविधाओं से शहर वंचित
दीपावली पर किया लोगों को बेघर
     -श्रीमती अर्चना जायसवाल
‘‘शहर के विकास के लिए बलिदान और त्याग जरूरी है पर उसकी इतनी जल्दी थी कि प्रशासन लोगों को दीपावली की मोहलत भी नहीं दे पाया । दीपावली पर किया लोगों को बेघर।’’
मूलभूत सुविधायें (स्वास्थ्य केन्द्र, फ्लाय ओवर, बस स्टैंण्ड, खान नदी शुद्धिकरण, नावदापंथ-राजेन्द्रनगर ब्रिज, कचरा मुक्त शहर, शौचालय निर्माण) तो दे न सकें । यह वही प्रशासन है जो आज तक केशरबाग ब्रिज पूरा नहीं कर पाया, राजेन्द्र नगर ब्रिज नहीं बना पाया, शहर को कचरे और धूल मिट्टी से मुक्त नहीं करा पाया, यातायात की समस्या नहीं सुलझा पाया, अन्य अतिक्रमण को नहीं हटा पाया, अच्छे बस स्टैंण्ड नहीं, बी.आर.टी.एस. पर टाॅयलेट्स नहीं, एम.वाय. हास्पिटल की स्थिति किसी से छुपी नहीं है, स्वाईन फ्लू लैब नहीं, महिला मरीज लिफ्ट में मर गई, बच्चे चोरी हो रहे है । परन्तु संवेदनहीन शासन-प्रशासन को घर तोड़ना जरूरी लगा । यदि शासन-प्रशासन कर सकता है तो आठ दिन में सिर्फ शहर को आवारा पशु और कचरे से मुक्त करके दिखाए’’ - उपरोक्त कथन श्रीमती अर्चना जायसवाल ने कहे ।
श्रीमती जायसवाल ने कहा कि ‘‘नगर निगम मानवता के नाते ही दीवाली तक रूक जाता, ऐसी कैसी सोच कि दीवाली के 6 दिन पहले लोगों को बेघर किया । इन्दौर को मूलभूत सुविधायें तो दे न सकें । आज अहिल्या माता भी सोच रही होगी कि मेरे इन्दौर को क्या हो गया? ऐसा कैसा शासन और कैसे शासक जिसे अपनी जनता की चिंता तक नहीं, महिला मेयर-महिला सांसद, ‘‘दीवाली’’ का महत्व समझने वाले लोगों ने ही लोगों का दीवाला निकाल दिया’’ ।
महापौर मालिनी गौड़ जवाब दे कि दीपावली के 5-6 दिन पूर्व अचानक ये तोड़-फोड़ की कार्यवाही क्यों?
पिछले 20 वर्षों से नगर निगम से लेकर विधायक मंत्री और प्रदेश में भाजपा सरकार होने के बावजूद अतिक्रमण के लिए जिम्मेदार कौन?
त्यौहार सिर पर और लोगों के मकान तोड़ उन्हें सड़क पर खड़ा कर दिया । ये कैसा विकास? इन्दौर के हाल-बदहाल हमारे पुराने दिन लौटा दो हमें ये दिन नहीं चाहिये ।

Monday, 2 November 2015

भाजपा का असली चेहरा

अंहकार में डूबी भाजपा निर्दोष कमजोर बालक को भी नहीं छोड़ रही है । अब तो भाजपा की महिला मंत्री भी लात का प्रहार करने  लगी है, भाजपा का असली चेहरा यहीं है, भाजपा को केवल वोट-नोट से मतलब है ।
किसान मर रहे है, बच्चों को लात से कुचला जा रहा है उपरोक्त कथन म.प्र. कांग्रेस कमेटी की महासचिव श्रीमती अर्चना जायसवाल ने कहे व राज्यपाल को एक पत्र लिखकर कार्यवाही करने की मांग की व इस कृत्य की निंदा करते हुये श्रीमती कुसुम मेहदेले के इस्तीफे की मांग की ।

Wednesday, 7 October 2015

Smt. Archana Jaiswal ka Samman

Pichhda Varg Morcha ke Shri Hukumchand Jadham, Kailashchandra Saini aur Raju Maloriya Smt. Archana Jaiswal ka Samman karte huye



Saturday, 12 September 2015

पेटलावद धमाके की हो उच्चस्तरीय जाँच



.प्र. के झाबुआ जिले के पेटलावद में न्यू बस स्टेण्ड इलाके में एक तीन मंज़िला इमारत में हुवे धमाके में 45 लौग मारे गए और 100 घायल हुवे. पेटलावद जिला झाबुआ में हुई विस्फोट की घटना पर गहरा दुःख प्रकट किया है. इस घटना को गंभीर त्रासदी बताते हुए मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। शासन से उक्त घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने तथा मृतकों के परिजनों को अधिक से अधिक सहायता राशि प्रदान करने की मांग की है।

Friday, 11 September 2015

Heartly Invitation for 13 Sept. Programme to All Kachuries

All kalchuri Brothers and sisters are cordially invited for Rashtriya Kalchuri Ekta Mahasangh meeting on 13 september 2015 at Cresent Hotel n Resort, at 10 am organized by Madhya Pradesh wing. Please grace the occasion and invite other members of the community.
Archana Jaiswal 9993095633
Hukumchand Jaiswal 9826901765
Rakesh Rai saiyojak MP 9425024444

Thursday, 3 September 2015

राजवाड़ा पर सामाजिक संस्थाओं द्वारा मौन प्रदर्शन

इंदौर में विगत् दिनों हुई नृशंस हत्याओं के खिलाफ अहिल्या माॅं की प्रतिमा, राजवाड़ा पर सामाजिक संस्थाओं द्वारा मौन प्रदर्शन काली पट्टी बांधकर किया, अपराधियों को शीघ्र पकड़ने व फांसी की सजा की मांग की।

श्रीमती जायसवाल व श्रीमती साधना भण्डारी ने सभी समाज सेवी संस्थाओं को इस मार्मिक दुःख की घड़ी में आकर अपनी सामाजिक जागरूकता का परिचय दिया इस हेतु साधुवाद् दिया।



Friday, 21 August 2015

समाज की एकता एवं शिक्षा के विषय में एक चिंतन बैठक

दिनांक 13 सितंबर 2015, रविवार प्रातः 10 बजे से दोप. 4 बजे तक राश्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ की (मध्यप्रदेश इकाई) द्वारा समाज की एकता एवं शिक्षा के विषय में एक चिंतन बैठक राष्ट्रीय संयोजक एवं मध्यप्रदेश के संयोजक द्वारा मध्यप्रदेश के सीहोर शहर में जो कि प्रदेश की राजधानी भोपाल से 30 किमी. दूर इन्दौर मार्ग पर स्थित होटल क्रिसेन्ट एवं रिसोर्ट, सीहोर पर रखी गई है । जिसमें आप सादर आमंत्रित है ।

Tuesday, 18 August 2015

Rashtriya mahila aayog ki adhyaksh Smt lalita kumarji se Meeting

Smt Archana Jaiswal Rashtriya mahila aayog ki adhyaksh Smt lalita kumar se milkar Dayan Pratha ke viruddh kathore kanoon banvane ka Nivedan kar film The Black Truth ke baare me jankari dete hue.



Thursday, 13 August 2015

संधारा/संलेखना/समाधि की परम्परा व धार्मिक महत्व न केवल जैन समाज अपितु भारत वर्ष के विभिन्न धर्मों की मान्यताऐं है,

श्रीमती अर्चना जायसवाल ने महामहिम राष्ट्रपति महोदय को पत्र लिखकर कहा किसी भी धर्म व समाज की प्रथाओं, विश्वासों व मान्यताओं को एक दम बदलना या गलत ठहराने के प्रयास करना उनुचित है। हम कोर्ट का सम्मान करते है परंतु अनादिकाल से चली आ रही संस्कृति - संस्कार - आचार पर कोई व्यवधान थोड़ा अचंभित करता है उपरोक्त कथन श्रीमती अर्चना जायसवाल ने कहे। हमारा निवेदन कोर्ट से है कि किसी भी धर्म की प्रमुख प्रथाओं मे परिवर्तन करने से पहले उस धर्म के गुरूओं, गुणीजनों, वरिष्ठ समाजजनों को सुनना, उनके तर्क लेना, बात सुनना, पहलू जानना चाहिये, ताकि सही बात सामने आ सके। बिना सही पहलू जाने कोई आदेश जारी कर देना समाज, धर्म, जाति, संप्रदाय विशेष पर आधात होगा।

श्रीमती जायसवाल ने कहा संधारा/संलेखना/समाधि की परम्परा व धार्मिक महत्व न केवल जैन समाज अपितु भारत वर्ष के विभिन्न धर्मों की मान्यताऐं है,

Wednesday, 5 August 2015

पांच सौ काॅलोनियों में मदद की जरूरत पच्चीस वार्डों में पांच लाख लोगों के घरों में पानी घुसा समाजसेवी संस्थाऐं मदद हेतु आगे आए।

पांच सौ काॅलोनियों में मदद की जरूरत
पच्चीस वार्डों में पांच लाख लोगों के घरों में पानी घुसा
समाजसेवी संस्थाऐं मदद हेतु आगे आए।
                                - श्रीमती जायसवाल

 इंदौर । श्रीमती अर्चना जायसवाल महिला कांगे्रस की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने शहर के बाढ़ग्रस्त वार्डों, काॅलोनियों, बस्तियों का दौरा किया। इसमें पाया कि शहर की पांच सौ काॅलोनियों, बस्तियों में मदद की बहुत दरकार है। बरसात के पानी से पीडि़तों की मदद की एवं शहर की सभी समाजसेवी संस्थाओं को फोन कर आह्वान किया कि परेशान लोगों को मदद की जरूरत है अतः आप सभी जरूरतमंद लोगों के बीच पहुंचे एवं उनके आंसू पोंछने का काम करें। बारिश से होने वाली समस्याओं वाले इलाके में स्वास्थ शिविर की भी आवश्यकता है। 

श्रीमती जायसवाल ने कहा कि पच्चीस वार्डों में करीब पांच लाख लोगों की स्थिती बहुत खराब है, वहाॅं निगम एवं प्रशासन की मदद नाकाफी है। ऐसे में समाजसेवी संस्थाऐं ही एक मात्र सहारे के रूप में आशा की किरण है। सिरपुर, एरोड्रम रोड़, हरसिद्धी, मरीमाता, देवास रोड़, राजेंद्र नगर, जुनी इंदौर क्षेत्र की काॅलोनियों, बस्तीयों में हालात ज्यादा खराब है। बीमारियों का घर बन चुकी अंबार नगर नट काॅलोनी में कई जगह तो शौचालय तक नही है। जायसवाल ने समाजसेवी महिलाओं के साथ बस्तियों में कपड़े भोजन का वितरण भी किया । उन्होने पानी की निकासी प्रारंभ करने हेतु संबंधित झोन कार्यालयों पर भी बात की, साथ ही बिजली अधिकारीयों से चर्चा कर बाढ़ग्रस्त घरों का अंधेरा दूर करवाया।



Monday, 27 July 2015

पूर्व राष्ट्रपति माननीय श्री अब्दुल कलाम आजादजी का निधन पर भावपूर्व श्रद्धांजली

💐💐💐💐💐💐💐💐💐                                                                        पूर्व राष्ट्रपति माननीय श्री अब्दुल कलाम आजादजी का निधन पर भावपूर्व श्रद्धांजली । उनका निधन पूरे भारत देश के लिए अपूरर्णीय क्षति है । हम सभी उनके बताये हुए रास्ते पर चलने का प्रयास करेंगे ।
मैं नमन करती हूं उनको और उनके कार्यों को  । भले ही अब वो हमारे साथ नहीं है परन्तु उनके विचार अब भी हमारे साथ है ।
 श्रीमती अर्चना जायसवाल पूर्व अध्यक्ष म.प्र. महिला कांग्रेस                               🙏🙏श्रद्धांजलि🙏🙏💐💐💐💐💐💐💐💐💐

Monday, 6 July 2015

व्यापमं घोटाले का रीगल चोराहे पर विरोध प्रदर्शन

व्यापमं घोटाले मे अब तक 45 व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थितयों में मौतें तथा प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहानजी की  खामोशी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती अर्चना जायसवाल के नेतृत्व में काली पट्टी बांधकर गांधी प्रतिमा, रीगल चोराहे पर विरोध प्रदर्शन किया गया।

श्रीमती जायसवाल ने कहा की इस महाघोटाले की सुप्रीम कोर्ट के निरीक्षण में सी.बी.आई.जांच हो, व्यापमं घोटाला रहस्यमय होता जा रहा है, ये आदमखोर घोटाला अब और न जाने कितनी जाने लेगा? मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान व्यापमं का सच सामने लाऐं। जांच करवाकर घोटाले के असली आरोपियों को पकड़ा जाए, संपूर्ण मामले की निष्पक्ष जांच हो ऐसी मांग कांग्रेस ने की।


Wednesday, 1 July 2015

डी.आई.जी. इन्दौर श्री संतोष सिंहजी से मुलाकात

आज मैनें डी.आई.जी. इन्दौर श्री संतोष सिंहजी से मुलाकात की । इन्दौर में बढ़ते अपराधों को रोकने के बारे में पुलिस की प्रभावी भूमिका होनी चाहिए । पर्यटन स्थलों पर नागरिकों की सुरक्षा होना चाहिए व समस्त इन्दौर में पुलिस अपने होने का अहसास दिलाए । लापरवाह पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्यवाही व जनता की सुनवाई होना चाहिए ।













Monday, 29 June 2015

शून्य से शिखर तक कार्यक्रम में श्रीमती अर्चना जायसवाल

शून्य से शिखर तक कार्यक्रम में श्रीमती अर्चना जायसवाल



सांसद श्रीमती सुमित्रा महाजन के साथ श्रीमती अर्चना जायसवाल

सांसद श्रीमती सुमित्रा महाजन के साथ श्रीमती अर्चना जायसवाल


भागवत कथा के शुभारंभ में श्री अण्णा महाराज के साथ श्रीमती अर्चना जायसवाल

श्री दत्त माउली सदगुरू अण्णा महाराज संस्थान के भागवत कथा के शुभारंभ में श्री अण्णा महाराज के साथ श्रीमती अर्चना जायसवाल






Saturday, 27 June 2015

अपना इंदौर-स्वच्छ इंदौर अभियान - जेलरोड

संस्था विधि सेवा संकल्प के द्वारा अपना इंदौर-स्वच्छ इंदौर अभियान की अगली कड़ी में जेलरोड से अभियान की शुरूआत की गई ।
अर्चना जायसवाल ने दुकानदारों से मिलकर डस्टबीन वितरण किये व सभी को स्वच्छ इन्दौर हेतु पे्ररित किया व कहा कि एक कदम स्वच्छता की तरफ आप भी बढ़ाए ।





Saturday, 6 June 2015

बाबा रामदेव की भविष्य दर्शन की क्षमता है या कोई षड़यंत्र ?

आश्चर्य की बात है कि नेस्ले कंपनी के मैगी नूडल्स में लेडयुक्त पदार्थ मिलने के कारण मैगी पर राष्ट्रीय प्रतिबंध लगते ही बाबा रामदेव की पतंजलि कंपनी का मैगी बाजार में बिकने आ गया है । इसके पीछे बाबा रामदेव की भविष्य दर्शन की क्षमता है या कोई षड़यंत्र ?

Tuesday, 19 May 2015

बाबा साहेब भीमराव अबेडकर जी की जन्मस्थली महू में 2 जून को महासभा का आयोजन

बाबा साहेब भीमराव अबेडकर जी की 125 वी जयंती के अवसर पर कांग्रेस द्वारा वर्ष भर किये जाने वाले कार्यक्रमो के तहत 2 जून को डॉ बाबा साहब अम्बेडकरजी की जन्मस्थली महू में कांग्रेस पार्टी केउपाध्यक्ष व् जन जन के लाडले श्री राहुल जी गांधी की महासभा का आयोजन होने जा रहा है। जिसमे आप सभी अधिक से अधिक सख्या मे अपनेईष्ट मित्रों सहित पधारे।
  
 2 जून 1915 को कोलंबिया यूनिवर्सिटी से बाबा साहेब भीमराव  आंबेडकर जी ने डिग्री ली थी जिसके 2 जून 2015 को 100 वर्ष पुरे हो रहे है....

Tuesday, 12 May 2015

महू दौरे के सम्बन्ध में बैठक



अ.भा. कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मान. श्री राहुल गाँधी जी के आगामी 29 मई को महू दौरे के सम्बन्ध में अ.भा. कांग्रेस कमेटी के सचिव मा. श्री राकेश कालिया जी एवं म.प्र. कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मा. श्री अरुण यादव जी ने सयुक्त रूप से आज 12.5.15

को इंदौर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित किया |


इस अवसर पर, श्री रामेश्वर नीखरा, श्री सज्जन वर्मा, श्रीमती अर्चना जायसवाल, श्री जीतू पटवारी, श्री तुलसी सिलावट, श्री प्रमोद टंडन, श्री नरेन्द्र सलूजा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Tuesday, 7 April 2015

Smt. Sonia Gandhiji ka Swagat

Smt. Archana Jaiswal Neemuch me Hon. Smt. Sonia Gandhiji ka Swagat karte huye. Archana Jaiswal ne Smt. Sonia Gandiji ko M.P. Ke Halaton se Awagat Karaya.






Thursday, 2 April 2015

सिंह का निंदाजनक बयान



भाजपा मंत्री सिंह ने महिलाओं के बारे में जो बयान दिया है वह बहुत ही निंदाजनक है एवं भाजपा के लोगों की मानसिकता को दर्शाता है । भाजपा के मंत्री फालतू बातों में लगे रहते है उन्हें चाहिए की जनता के लिए काम करें 

Monday, 23 March 2015

Smt Archana Jaiswal Gangaur Parva Par Mataji ki Puja karte huye

Friday, 20 March 2015

Hindu Navvarsha, Navratri aur chetichand Ki asap Sabhi no Hardik Shubhkamnaye

Wednesday, 18 March 2015

श्री वर्धमान जैन श्वेताम्बर स्थानकवासी श्रमण संघीय वृहद साधू-साध्वी सम्मलेन



श्री वर्धमान जैन श्वेताम्बर  स्थानकवासी श्रमण संघीय वृहद साधू-साध्वी सम्मलेन के लिए साधू -साध्वियो का मंगल प्रवेश महावीर भवन,राजवाड़ा से निकला...श्रीमती अर्चना जायसवाल जी ने आचार्य सम्राट डॉ. शिवमुनि .सा. एवं 500 से अधिक साधू-साध्वी के दर्शन किये एवम् समाज के वरिष्ट जन् का स्वागत कर पधारे सभी श्रावको का अभिवादन किया!