Tuesday, 19 May 2015

बाबा साहेब भीमराव अबेडकर जी की जन्मस्थली महू में 2 जून को महासभा का आयोजन

बाबा साहेब भीमराव अबेडकर जी की 125 वी जयंती के अवसर पर कांग्रेस द्वारा वर्ष भर किये जाने वाले कार्यक्रमो के तहत 2 जून को डॉ बाबा साहब अम्बेडकरजी की जन्मस्थली महू में कांग्रेस पार्टी केउपाध्यक्ष व् जन जन के लाडले श्री राहुल जी गांधी की महासभा का आयोजन होने जा रहा है। जिसमे आप सभी अधिक से अधिक सख्या मे अपनेईष्ट मित्रों सहित पधारे।
  
 2 जून 1915 को कोलंबिया यूनिवर्सिटी से बाबा साहेब भीमराव  आंबेडकर जी ने डिग्री ली थी जिसके 2 जून 2015 को 100 वर्ष पुरे हो रहे है....

No comments:

Post a Comment