दिनांक 13 सितंबर 2015, रविवार प्रातः 10 बजे से दोप. 4 बजे तक राश्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ की (मध्यप्रदेश इकाई) द्वारा समाज की एकता एवं शिक्षा के विषय में एक चिंतन बैठक राष्ट्रीय संयोजक एवं मध्यप्रदेश के संयोजक द्वारा मध्यप्रदेश के सीहोर शहर में जो कि प्रदेश की राजधानी भोपाल से 30 किमी. दूर इन्दौर मार्ग पर स्थित होटल क्रिसेन्ट एवं रिसोर्ट, सीहोर पर रखी गई है । जिसमें आप सादर आमंत्रित है ।
Friday, 21 August 2015
Tuesday, 18 August 2015
Thursday, 13 August 2015
संधारा/संलेखना/समाधि की परम्परा व धार्मिक महत्व न केवल जैन समाज अपितु भारत वर्ष के विभिन्न धर्मों की मान्यताऐं है,
श्रीमती अर्चना जायसवाल ने महामहिम राष्ट्रपति महोदय को पत्र लिखकर कहा किसी भी धर्म व समाज की प्रथाओं, विश्वासों व मान्यताओं को एक दम बदलना या गलत ठहराने के प्रयास करना उनुचित है। हम कोर्ट का सम्मान करते है परंतु अनादिकाल से चली आ रही संस्कृति - संस्कार - आचार पर कोई व्यवधान थोड़ा अचंभित करता है उपरोक्त कथन श्रीमती अर्चना जायसवाल ने कहे। हमारा निवेदन कोर्ट से है कि किसी भी धर्म की प्रमुख प्रथाओं मे परिवर्तन करने से पहले उस धर्म के गुरूओं, गुणीजनों, वरिष्ठ समाजजनों को सुनना, उनके तर्क लेना, बात सुनना, पहलू जानना चाहिये, ताकि सही बात सामने आ सके। बिना सही पहलू जाने कोई आदेश जारी कर देना समाज, धर्म, जाति, संप्रदाय विशेष पर आधात होगा।
श्रीमती जायसवाल ने कहा संधारा/संलेखना/समाधि की परम्परा व धार्मिक महत्व न केवल जैन समाज अपितु भारत वर्ष के विभिन्न धर्मों की मान्यताऐं है,
श्रीमती जायसवाल ने कहा संधारा/संलेखना/समाधि की परम्परा व धार्मिक महत्व न केवल जैन समाज अपितु भारत वर्ष के विभिन्न धर्मों की मान्यताऐं है,
Wednesday, 5 August 2015
पांच सौ काॅलोनियों में मदद की जरूरत पच्चीस वार्डों में पांच लाख लोगों के घरों में पानी घुसा समाजसेवी संस्थाऐं मदद हेतु आगे आए।
पांच सौ काॅलोनियों में मदद की जरूरत
पच्चीस वार्डों में पांच लाख लोगों के घरों में पानी घुसा
समाजसेवी संस्थाऐं मदद हेतु आगे आए।
- श्रीमती जायसवाल
इंदौर । श्रीमती अर्चना जायसवाल महिला कांगे्रस की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने शहर के बाढ़ग्रस्त वार्डों, काॅलोनियों, बस्तियों का दौरा किया। इसमें पाया कि शहर की पांच सौ काॅलोनियों, बस्तियों में मदद की बहुत दरकार है। बरसात के पानी से पीडि़तों की मदद की एवं शहर की सभी समाजसेवी संस्थाओं को फोन कर आह्वान किया कि परेशान लोगों को मदद की जरूरत है अतः आप सभी जरूरतमंद लोगों के बीच पहुंचे एवं उनके आंसू पोंछने का काम करें। बारिश से होने वाली समस्याओं वाले इलाके में स्वास्थ शिविर की भी आवश्यकता है।
श्रीमती जायसवाल ने कहा कि पच्चीस वार्डों में करीब पांच लाख लोगों की स्थिती बहुत खराब है, वहाॅं निगम एवं प्रशासन की मदद नाकाफी है। ऐसे में समाजसेवी संस्थाऐं ही एक मात्र सहारे के रूप में आशा की किरण है। सिरपुर, एरोड्रम रोड़, हरसिद्धी, मरीमाता, देवास रोड़, राजेंद्र नगर, जुनी इंदौर क्षेत्र की काॅलोनियों, बस्तीयों में हालात ज्यादा खराब है। बीमारियों का घर बन चुकी अंबार नगर नट काॅलोनी में कई जगह तो शौचालय तक नही है। जायसवाल ने समाजसेवी महिलाओं के साथ बस्तियों में कपड़े भोजन का वितरण भी किया । उन्होने पानी की निकासी प्रारंभ करने हेतु संबंधित झोन कार्यालयों पर भी बात की, साथ ही बिजली अधिकारीयों से चर्चा कर बाढ़ग्रस्त घरों का अंधेरा दूर करवाया।
पच्चीस वार्डों में पांच लाख लोगों के घरों में पानी घुसा
समाजसेवी संस्थाऐं मदद हेतु आगे आए।
- श्रीमती जायसवाल
इंदौर । श्रीमती अर्चना जायसवाल महिला कांगे्रस की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने शहर के बाढ़ग्रस्त वार्डों, काॅलोनियों, बस्तियों का दौरा किया। इसमें पाया कि शहर की पांच सौ काॅलोनियों, बस्तियों में मदद की बहुत दरकार है। बरसात के पानी से पीडि़तों की मदद की एवं शहर की सभी समाजसेवी संस्थाओं को फोन कर आह्वान किया कि परेशान लोगों को मदद की जरूरत है अतः आप सभी जरूरतमंद लोगों के बीच पहुंचे एवं उनके आंसू पोंछने का काम करें। बारिश से होने वाली समस्याओं वाले इलाके में स्वास्थ शिविर की भी आवश्यकता है।
श्रीमती जायसवाल ने कहा कि पच्चीस वार्डों में करीब पांच लाख लोगों की स्थिती बहुत खराब है, वहाॅं निगम एवं प्रशासन की मदद नाकाफी है। ऐसे में समाजसेवी संस्थाऐं ही एक मात्र सहारे के रूप में आशा की किरण है। सिरपुर, एरोड्रम रोड़, हरसिद्धी, मरीमाता, देवास रोड़, राजेंद्र नगर, जुनी इंदौर क्षेत्र की काॅलोनियों, बस्तीयों में हालात ज्यादा खराब है। बीमारियों का घर बन चुकी अंबार नगर नट काॅलोनी में कई जगह तो शौचालय तक नही है। जायसवाल ने समाजसेवी महिलाओं के साथ बस्तियों में कपड़े भोजन का वितरण भी किया । उन्होने पानी की निकासी प्रारंभ करने हेतु संबंधित झोन कार्यालयों पर भी बात की, साथ ही बिजली अधिकारीयों से चर्चा कर बाढ़ग्रस्त घरों का अंधेरा दूर करवाया।
Subscribe to:
Posts (Atom)