Tuesday, 19 May 2015

बाबा साहेब भीमराव अबेडकर जी की जन्मस्थली महू में 2 जून को महासभा का आयोजन

बाबा साहेब भीमराव अबेडकर जी की 125 वी जयंती के अवसर पर कांग्रेस द्वारा वर्ष भर किये जाने वाले कार्यक्रमो के तहत 2 जून को डॉ बाबा साहब अम्बेडकरजी की जन्मस्थली महू में कांग्रेस पार्टी केउपाध्यक्ष व् जन जन के लाडले श्री राहुल जी गांधी की महासभा का आयोजन होने जा रहा है। जिसमे आप सभी अधिक से अधिक सख्या मे अपनेईष्ट मित्रों सहित पधारे।
  
 2 जून 1915 को कोलंबिया यूनिवर्सिटी से बाबा साहेब भीमराव  आंबेडकर जी ने डिग्री ली थी जिसके 2 जून 2015 को 100 वर्ष पुरे हो रहे है....

Tuesday, 12 May 2015

महू दौरे के सम्बन्ध में बैठक



अ.भा. कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मान. श्री राहुल गाँधी जी के आगामी 29 मई को महू दौरे के सम्बन्ध में अ.भा. कांग्रेस कमेटी के सचिव मा. श्री राकेश कालिया जी एवं म.प्र. कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मा. श्री अरुण यादव जी ने सयुक्त रूप से आज 12.5.15

को इंदौर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित किया |


इस अवसर पर, श्री रामेश्वर नीखरा, श्री सज्जन वर्मा, श्रीमती अर्चना जायसवाल, श्री जीतू पटवारी, श्री तुलसी सिलावट, श्री प्रमोद टंडन, श्री नरेन्द्र सलूजा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।