Saturday, 28 February 2015

पदम् विभूषण श्री गोकुलोत्सव जी महाराज का सम्मान करते हुए



प्रेस क्लब द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में पदम् विभूषण श्री गोकुलोत्सव जी महाराज का सम्मान करते हुए श्रीमती अर्चना जायसवाल जी...


Wednesday, 25 February 2015

कांग्रेस की पूर्व महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती अर्चना जायसवाल ने कहा की मध्यप्रदेश सरकार ने जो आज बजट पास किया है वो इतिहास का सबसे खराब बजट है, क्योंकि म.प्र. सरकार के पास वेतन बांटने के पैसे नही है और केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकार को पैसे देने से मना कर दिया है। लगभग 20000 करोड़ रूपये केंद्र सरकार म.प्र. को नही दे रही है। पूर्व की मनमोहन सिंह सरकार ने हमेशा म.प्र. को भरपूर पैसा दिया करती थी । गरीबों के मकान बनाने का दावा हर साल भाजपा सरकार करती है लेकिन मकान नही बनाए जाते, वेट टेक्स हटाने के नाम पर खानापूर्ति की गई । म.प्र. में रोजमर्रा की चीजों जैसे गैस, डीजल एवं पेट्रोल पर सबसे ज्यादा वैट लगाया है। इस बजट में मध्यम वर्ग एवं किसानों की सबसे ज्यादा उपेक्षा की गयी है। मकान बनाना तक महंगा हो गया है रेत, गिट्टी हर चीज महंगी हो गयी है।