Wednesday, 20 November 2013



दूसरे देश के हरे-भरे खेत व दूसरे प्रदेश की सुन्दर सड़कों को मध्यप्रदेश में बताने का हाल ही में पकड़ा गया झूठ शिवराज के असली चेहरे को बेनकाब करता है। पिछले 10 सालों में प्रदेश में केवल विज्ञापनों में हंसते चेहरे व समृद्धि दिखाने वाले झूठी घोषणाएं, झूठे वादे करने वाले मुख्यमंत्री के दिन अब इस प्रदेश में पूरे हो गये हैं । अब जनता देगी झूठों को मात व प्रदेश में आयेगा कांग्रेस का राज ।

Tuesday, 19 November 2013



जो मुख्यमंत्री अपने आतंकवादी निरोधी दस्ते के सदस्यों को आतंकवादियों पर नजर रखने के बजाय अपनी पारिवारिक महिला मित्रों पर नजर रखने के लिए इस्तेमाल करता हो, वो इस महान देश को कैसे आतंकवादियों के खतरे से बचाने का दावा करता है ।